फरीदाबाद, 11 अप्रैल: कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में हरियाणा सरकार ने जबरदस्त तैयारी कर ली है. हरियाणा को तीन जोन में बांटा गया है - रेड जोन, ऑरेंज जोन और अन्य जोन. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में चार जिलों में कोरोना का सबसे अधिक खतरा है इसलिए इन्हें रेड जोन में रखा है, ये जिले हैं - फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और नूह.
ऑरेंज जोन में हरियाणा के 18 जिलों को रखा है, इन जोन में उन जिलों को रखा गया है जहाँ पर कोरोना फैलना का खतरा तो है लेकिन अभी मामले कम हैं.
तीसरे जोन में उन जिलों को रखा गया है जहाँ पर इक्का दुक्का केस हैं, या कोई मामले नहीं हैं.
मुख्यमंत्री खट्टर ने यह भी बताया कि आज प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में सभी राज्यों की तरफ से लॉक डाउन बढ़ाने की अपील की गयी है इसलिए हरियाणा की जनता को भी कम से कम 2 हप्ते के लिए लॉक डाउन के लिए तैयार रहना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: