नई दिल्ली, 3 मार्च: शाहीन बाग़ के धरने पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, पहले आरोप लगा कि वहां पर महिलाओं को 500 - 500 रुपये रोजाना की दिहाड़ी और दोनों टाइम बिरयानी मिल रही है जिसे शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने झूठा और मनगढंत बताया।
अब एक मुस्लिम महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैसे ही महिला पुलिस अफसर को गेट पर खड़ा देखती है वह अपने मियाँ के साथ घर से बाहर निकलती है और अपने पति की पोल खोल देती है साथ ही कानूनी कार्यवाही की मांग की करती है.
महिला ने पुलिस अफसर से कहा - ये मुझे रोज बोलते हैं कि वहां धरना हो रहा है चली जाओ, ये मुझे हाथ पकड़कर जबरदस्ती वहाँ ले जाते हैं और धरने पर बिठा देते हैं. इन्होने एक हप्ता तक मेरी जान खाई थी, झूठ नहीं बोलूंगी मैं.
महिला की बात सुनकर पुलिस अफसर ने उसके पति को नोटिस दिया और चेतावनी दी कि अगली बार इन्हें जबरदस्ती धरने पर ना भेजें वरना जेल भेजा जाएगा।
शाहीन बागों का नंगा सच !— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 2, 2020
बुजुर्ग महिला पुलिस में सामने कह रही है कि उनके पति ज़बरन इनको Anti-CAA विरोध प्रदर्शन में भेजते हैं ...
यही है हर शाहीन की हक़ीक़त pic.twitter.com/4my4aoALTd
This is really true
ReplyDelete