Followers

पुलिस को गेट पर देखकर निकली महिला और खोल दी मियां की पोल, जबरदस्ती कराते हैं शाहीन बाग़ में धरना

women-accused-muslim-husband-forcefully-dharna-to-delhi-police

नई दिल्ली, 3 मार्च: शाहीन बाग़ के धरने पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, पहले आरोप लगा कि वहां पर महिलाओं को 500 - 500 रुपये रोजाना की दिहाड़ी और दोनों टाइम बिरयानी मिल रही है जिसे शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने झूठा और मनगढंत बताया।

अब एक मुस्लिम महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैसे ही महिला पुलिस अफसर को गेट पर खड़ा देखती है वह अपने मियाँ के साथ घर से बाहर निकलती है और अपने पति की पोल खोल देती है साथ ही कानूनी कार्यवाही की मांग की करती है.

महिला ने पुलिस अफसर से कहा - ये मुझे रोज बोलते हैं कि वहां धरना हो रहा है चली जाओ, ये मुझे हाथ पकड़कर जबरदस्ती वहाँ ले जाते हैं और धरने पर बिठा देते हैं. इन्होने एक हप्ता तक मेरी जान खाई थी, झूठ नहीं बोलूंगी मैं.

महिला की बात सुनकर पुलिस अफसर ने उसके पति को नोटिस दिया और चेतावनी दी कि अगली बार इन्हें जबरदस्ती धरने पर ना भेजें वरना जेल भेजा जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

1 comments: