नई दिल्ली: दिल्ली दंगों की प्लानिंग काफी समय से की गयी थी लेकिन सरकार ने इसे शायद गंभीरता से नहीं लिया, उमर खालिद जैसे भड़काऊ लोग चीख चीख कर कह रहे थे कि 24 फ़रवरी को हम लोग सड़क पर उतरेंगे और हिंदुस्तान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे लेकिन सरकार समय रहते नहीं जागी।
उमर खालिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भीड़ से कहता है - 24 फ़रवरी को जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इंडिया आएँगे तो हम लोग उसी दिन सड़कों पर उतरेंगे और उन्हें बताएंगे कि हम हिंदुस्तान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदुस्तान की सरकार महात्मा गाँधी के विचारों के खिलाफ चल रही है, संविधान के खिलाफ काम कर रही है.
उमर खालिद जैसे नेता देश के लिए खतरनाक बन चुके हैं क्योंकि ये लोग जनता को भड़काना जानते हैं, JNU में ये लोग जनता को भड़काने और देश को अशांत करने की PHD डिग्री लेकर निकले हैं लेकिन हमारे देश की सरकार इन्हें गंभीरता से नहीं लेती इसीलिए आज हमें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं.
उमर खालिद के वीडियो पर मेजर सुरेंद्र पुनिया ने प्रतिक्रिया दी - सुनिये उमर खालिद को जनाब कह राहे है कि- “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भारत आयेंगे तो हम सड़कों पर उतरेंग ..” मतलब साफ़ है कि टुकड़े गैंग ने डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान हिंसा का पूरा प्लान बनाया और execute किया था लेकिन पूरा लुटियन गैंग इनको बचाने में लगा है!
सुनिये उमर खालिद को— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 2, 2020
जनाब कह राहे है कि- “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भारत आयेंगे तो हम सड़कों पर उतरेंग ..”
मतलब साफ़ है कि टुकड़े गैंग ने डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान हिंसा का पूरा प्लान बनाया और execute किया था लेकिन पूरा लुटियन गैंग इनको बचाने में लगा है ! pic.twitter.com/5KUSMCz4L1
Post A Comment:
0 comments: