लखनऊ, 20 मार्च: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नॉएडा से विधायक पंकज सिंह को भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है, उन्होंने और विधायक धीरेन्द्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर ने अलग अलग घरों में खुद को क़्वारंटीन कर लिया है और लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया है.
जानकारी के अनुसार ये तीनों विधायक लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुई थे, उनके साथ यूपी के स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह भी थे, ये लोग जय प्रताप सिंह के संपर्क में आये थे इसलिए ये लोग जय प्रताप सिंह की रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे हैं.
अगर जय सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो ये लोग भी अपना टेस्ट कराएंगे, रिजल्ट के आने तक ये लोग किसी से भी मुलाक़ात नहीं करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना हो चुका है वह अस्पताल में भर्ती हैं, वह विदेश से आने के बाद लखनऊ में तीन चार पार्टियों में शामिल हुई थीं और संभवतः कई लोगों में इन्फेक्शन ट्रांसमिट किया है, उनके साथ पार्टी में शामिल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे सांसद दुष्यंत ने भी खुद को कारण्टीन किया है.
कनिका कपूर की गलती की वजह से यूपी में कोरोना का संकट बढ़ गया है, योगी सरकार ने लखनऊ, नॉएडा और कानपुर शहर को सैनिटाइज़ करने का फैसला किया है जिसपर 100 करोड़ रुपये का खर्चा आ सकता है.
Post A Comment:
0 comments: