Followers

जनता कर्फ्यू का समर्थन करें, खाने-पीने और दवाइयों की नहीं होने दी जाएगी कमीं: कृष्णपाल गुर्जर

minister-krishan-pal-gurjar-appeal-to-support-janta-curfew-corona-virus

फरीदाबाद, 20 मार्च: फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की जनता से कोरोना वायरस की फाइट में सहयोग माँगा है और 22 March को जनता कर्फ्यू के लिए समर्थन माँगा है.

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा - मोदीजी ने 22 तारीख को जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है, मैं अपने लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद और सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों से बाहर ना निकलें, अपने आप को भी संक्रमण से बचाएं और परिवार को भी एवं देश को भी संक्रमण से बचाएं, यह सब संयम और संकल्प से होगा।

उन्होंने कहा कि शाम को 5 बजे थाली, ताली और घंटी बजाकर देश के उन सेनानियों को जो इस संक्रमण से लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, उन सबका धन्यवाद करें, अभिनन्दन करें।

उन्होंने यह भी कहा - मैं यह भी निवेदन करना चाहता हूँ, जनता कर्फ्यू, जनता द्वारा, जनता के लिए किया जा रहा है, देश पर आये संकट को लोगों को अपना संकट समझना होगा।

मैं सभी लोगों से यह भी निवेदन करना चाहता हूँ, किसी तरह की अफवाह में ना आएं, आवश्यक चीजें जैसे दूध, दवाई, राशन, सब्जियां, ये सब मिलती रहेंगी, इनको स्टोर करने की कोशिश ना करें, इस तरह के काम से कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता है, इसलिए सारी चीजें सब लोगों को समय पर मिलेंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से अस्पतालों में डॉक्टरों के पास ना जांय, बहुत जरूरी हो तभी हॉस्पिटल जांय, जिनकी सर्जरी होनी हो, वह एक महीनें की डेट ले लें. मैं सभी देशवासियों से निवेदन करना चाहता हूँ कि मोदी जी की अपील के अनुसार जनता कर्फ्यू का समर्थन करें और अपना सहयोग दें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

1 comments: