Followers

कपिल का खुलासा, दंगे के दिन ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल, अमानतुल्लाह से 50 बार बात की

kapil-mishra-exposed-delhi-riot-kejriwal-tahir-hussain-sanjay-singh

नई दिल्ली: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों पर बड़ा खुलासा किया है साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट में लिखा - ताहिर हुसैन के कॉल रिकार्ड्स सारे मीडिया के पास है -

1. अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन घर पर ही था
ताहिर ने भी झूठ बोला और संजय सिंह ने भी
2. दंगो और हत्या के बीच ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल और अमानतुल्ला खान से 50 से ज्यादा बार बात की
मीडिया में सन्नाटा क्यों?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कपिल मिश्रा डंके की चोट पर कह रहे हैं की दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के नेताओं का हाथ है, अरविन्द केजरीवाल और संजय सिंह और ताहिर हुसैन के कॉल डिटेल की जांच की जाय, असली दंगाइयों का पता चल जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: