Followers

डबुआ सब्जी मंडी में जमकर हुई सब्जियों की खरीदारी, कोरोना से बचने के लिए अब लोग घरों में रहेंगे

faridabad-dabua-sabji-mandi-will-open-during-corona-lock-down

फरीदाबाद, 19 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ हप्तों तक अपने घरों में ही रहें, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और साफ़ सफाई का ख्याल रखें। उन्होंने आगामी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है.

जनता भी प्रधानमंत्री मोदी की बात को मान रही है और कोरोना से लड़ने में सरकार का पूरा साथ दे रही है इसीलिए जनता कल से ही अपनी जरूरत का सामान खरीदकर रख रही है.

आज डबुआ सब्जी मंडी में सब्जियों की जमकर खरीदारी हुई, जनता ने रोजाना जरूरत की सब्जियां जैसे आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्च आदि खरीदकर रख लिया है ताकि अगले कुछ हप्ते तक घर में बैठकर पेट भरा जा सके. अब जनता कुछ दिनों तक जनता घरों में रहेगी और कोरोना से फाइट में सरकार का सहयोग देगी।

दुःख की बात ये है कि सब्जी विक्रेताओं ने जनता की इस मजबूरी का जमकर फायदा उठाया और मंहगे दामों में सब्जियां बेचीं, 15 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू 40 रुपये प्रति किलो तक बेचा गया और 30 रुपये प्रति बिकने वाला प्याज 40 से 50 रुपये में बिका।

आपकी जानकारी के लिए डबुआ सब्जी मंडी खुली रहेगी और यहाँ पर पहले की तरह सब्जियां मिलती रहेगी,  आज कुछ लोगों ने डबुआ सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह फैला दी जिसकी  वजह से लोग सब्जियां खरीदने के लिए टूट पड़े.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: