Followers

फरीदाबाद कोर्ट में सभी मुक़दमे 31 मार्च तक के लिए स्थगित, जज साहब बोले, कोर्ट कम से कम आएं लोग

faridabad-court-public-entry-closed-cases-suspended-till-31-march-2020

फरीदाबाद, 18 मार्च: न्यायाधीश दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार मंगेश कुमार चौबे सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें माननीय मंगलेश कुमार चौबे जी ने बताया कि कोर्ट में लंबित जितने भी मुकदमे हैं वह सभी 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं सिर्फ ज्यादा जरूरी मामले ही सुनवाई के लिए अदालतों में रखे जाएंगे जिनमें जमानत की अर्जी या स्टे एप्लीकेशन इत्यादि सुनवाई की जाएगी।

न्यायाधीश ने जनता से आग्रह किया है कि वह कोर्ट परिसर में कम से कम आए या बिल्कुल ना आए उनके मुकदमे में किसी भी न्यायालय अधिकारी द्वारा कोई अनुचित आदेश पारित नहीं किया जाएगा जिससे उन्हें हानि हो.

उन्होंने आम जनता को यह भरोसा दिलवाया कि वह अपने मुकदमों की पूर्ण जानकारी ई-कोर्ट फरीदाबाद की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा कोर्ट द्वारा SMS द्वारा भी उनको अगली तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा।

जस्टिस मंगलेश कुमार चौबे जी ने न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को मुफ्त मास्क बांटे व सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जनता से अपील की वह अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें भीड़ वाली जगह पर एकत्रित ना हों.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: