Followers

रतन का कतल करवाने वाले AAP नेता मुहम्मद अथर को तलाश कर रही है दिल्ली पुलिस, आप भी करें मदद

delhi-police-searching-aap-neta-muhammad-athar-murder-ratanlal

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों में आप नेताओ की बड़ी भूमिका दिखाई दे रही है, चाँद बाग़ में एक और आप नेता पर बड़ा आरोप लग रहा है. इसका नाम मुहम्मद अथर बताया जा रहा है जिसके अंदर केंद्र सरकार, मोदी योगी और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ बहुत नजर भरा हुआ था. कहा जा रहा है कि मुहम्मद अथर ने पुलिसकर्मी रतनलाल का क़त्ल करवाकर अपने अंदर का जहर निकाला।

मुहम्मद अथर को दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है लेकिन ये किसी बिल में छुपा बैठा है, फेसबुक और सोशल मीडिया पर मुहम्मद अथर को पकड़वाने के लिए अभियान चलाया  जा रहा है, लोग इसकी फोटो और पोस्ट खूब शेयर करके इसकी पहचान करवाने में मदद कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर मोहम्मद अथर की तस्वीर भी वायरल हो रही है। दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा है कि ये हैं मोहम्मद अथर, आम आदमी पार्टी चांद बाग का नेता, DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था, पहली फ़ोटो में इसका व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है 'मोदी योगी खूनी है', जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गश पाठक और संजय सिंह शामिल है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: