Followers

इटली की जनता ने की लापरवाही, घरों से कोरोना लेने के लिए निकली, रोज बिछ रही लाशें

corona-virus-infection-total-death-in-italy-22-march-news

नई दिल्ली, 21 मार्च: कोरोना वायरस से सिर्फ एक रास्ता अपनाकर बचा जा सकता है, घरों से बाहर ना निकलें और किसी भी संदिग्ध कोरोना रोगी से ना मिलें। इटली की जनता ने यह रास्ता नहीं अपनाया और सरकारी आदेश को नजरंदाज करके लोग घरों से बाहर निकलते रहे और मौज मस्ती करते रहे आज उसी का नतीजा है कि इटली में रोजाना कोरोना मरीजों की लाशें बिछ रही हैं।

इटली में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है, 21 मार्च को भी 800 लोगों की मौत हो गयी है। अगर कुल मौत की बात करें तो अब तक 4825 लोगों के मौत हुई है और 53,578 कोरोना के मरीज पाए गए हैं और 6,072 लोग ठीक हो गए हैं।

इटली में 15 मार्च को 368 लोगों की मौत हुई थी, 16 मार्च को 349 लोगों की मौत हुई थी और 17 मार्च को 345 लोगों की मौत हुई थी, 18 मार्च को 475, 19 मार्च को 427, 20 मार्च को 627, 21 मार्च को करीब 800 लोगों की मौत हो गयी।

कोरोना की वजह से इटली में आर्थिक तबाही आ गयी है। देश में सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेलवे, बस, मेट्रो सब कुछ बंद है। लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है। इटली में बहुत दुखद स्थिति है।

भारत में कोरोना के अब तक सिर्फ 315 के करीब मामले सामने आये हैं जिसमें से 4 मरीजों की मौत हुई है और 22 लोगों को ठीक किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: