Followers

अमेरिका में कोरोना के एक दिन में 5594 नए मामले और 20 मार्च को 50 की मौत

corona-virus-infection-in-united-stated-america-news

वाशिंगटन, 20 मार्च: अमेरिका में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है, 20 मार्च को अमेरिका में 5594 नए मामले आये जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। अगर कुल मामलों की बात करें तो अमेरिका में अब तक कोरोना के 19,652 मरीज पाए गए हैं और 264 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना की वजह से अमेरिका में आर्थिक तबाही आ गयी है। देश में सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेलवे, बस, मेट्रो सब कुछ बंद है। लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है। अमेरिका में बहुत दुखद स्थिति है।

भारत में कोरोना के अब तक सिर्फ 230 के करीब मामले सामने आये हैं जिसमें से 4 मरीजों की मौत हुई है और 22 लोगों को ठीक किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: