Followers

स्वाभिमानी है कोरोना वायरस, खुद घर में नहीं आएगा, उसे लाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ेगा

corona-virus-infection-how-to-save-from-this-epidemic-news

फरीदाबाद, 21 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के इन्फेक्शन को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है लेकिन सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने वाले मैसेज भी वायरल हो रहे हैं.

कुछ लोग कह रहे हैं कि - कोरोना वायरस बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा वायरस है, वो आपके  नहीं आएगा, जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलेंगे। घर पर ही रहें उसे लेने बाहर ना जाएं।

यह मैसेज लोगों की ऑंखें खोलने के लिए वायरस किया जा रहा है, कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं और घरों से निकलकर यहाँ वहां विचरण कर रहे हैं. ऐसे लोगों किसी ना किसी माध्यम से कोरोना के संपर्क में आ सकते हैं और अपने घर में  कोरोना वायरस ला सकते हैं, एक बार घर में कोरोना आ गया तो आपने पूरे परिवार में संक्रमण फैलेगा, उसके बाद दोस्त रिश्तेदारों में फैलेगा और आसपास के लोगों में भी फ़ैल जाएगा।

साउथ सोरिया में एक व्यक्ति ने इसी तरह से खुद संक्रमित होकर 3000 अन्य लोगों में संक्रमण फैला दिया। वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होकर यहाँ वहां घूमता रहा और अपने घर वालों, जान पहचान वालों, दोस्तों, रिश्तेदारों सबको संक्रमित कर दिया।

इसलिए बेहतर यही है कि  कुछ दिनों तक अपने घरों में रहें, किसी भी अनजान से ना मिलें, विदेश से देश में आने वालों से कुछ हफ़्तों तक दूरी बनाकर रखें, उनके परिवार वालों से भी ना मिलें क्योंकि उनमें भी इन्फेक्शन फ़ैल सकता है, विदेश से देश आने वाले अपने पूरे परिवार को संक्रमित कर रहे हैं और उसके बाद उनके परिवार वाले अन्य जगह संक्रमण फैला रहे हैं.

कोरोना वायरस से सावधान रहकर और सोशल डिस्टैन्सिंग बनाकर ही बचा जा सकता है इसलिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: