Followers

कोरोना: रोटारेक्ट क्लब ऑफ डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों ने बांटे मास्क

corona-virus-in-faridabad-rotoract-club-dav-school-distribute-mask

फरीदाबाद: रोटारेक्ट क्लब ऑफ डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, डिस्ट्रिक्ट  3011, द्वारा दिनांक 16 मार्च, 2020  को ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम मे फ्री मास्क वितरण किया गया। क्लब के सदस्यों ने बुज़ुर्ग को मास्क पहनाये और क्लब द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की उन्होंने कहा कि जहाँ पूरे विश्व में करोना एक महामारी घोषित हो चुकी है और हमारे देश में भी इसका आगमन हो चुका है तो इसी तरह अन्य सामाजिक संस्थाओ को भी इससे प्रेरणा ले इस दिशा में कार्य करने चाहिये। 

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लक्षय वासुदेव ने कहा कि मास्क वितरण का मुख्य उद्देश्य उपस्थित लोगो को करोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक करना और बचाव के तरीके बताना है क्योंकि लोग जागरूक होंगे तभी इस वायरस से लड़ सकते हैं। लोगो को करोना से घबराने की आवश्यकता नही है केवल इसके लिये आवश्यक सावधानिया बरत इसका सामना किया जा सकता है। 

क्लब के सदस्यों ने कहा कि हमारे द्वारा ऐसे और भी कई तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे जिससे कि लोग इस वायरस के प्रति जागरूक हों। 

इस अवसर पर विपिन, रिया, सरिशा, भावुक, यश, दिशांत, दिवाकर, अंकिता, ईशा, करुना, तरुन, यामिनी, प्रेरणा, ख्वाइश, अक्षित  आदि मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: