Followers

संदीप काला को भगाने वाले और कई इंसानों को गोली मार चुके बदमाश विकास को STF ने दबोचा, पढ़ें

rohtak-police-stf-arrested-most-wanted-criminal-vikas-news-hindi

फरीदाबाद, 24 फ़रवरी: कुछ दिनों पहले फरीदाबाद में कुछ बदमाशों ने गुरुग्राम के कैदियों से भरी वैन पर हमला करके संदीप काला को छुड़ा लिया था, इस मामले में रोहतक STF ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

STF की कार्यवाही की डिटेल

उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संदीप धनखड़ इंचार्ज एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने कल दिनांक 23/02/20 शाम को सेक्टर 07  मोड  नजदीक  दीवान फार्म  बहालगढ़ रोड  सोनीपत से 50000/- रुपये का अति वांछित अपराधी विकास उर्फ मीता उर्फ पहलवान पुत्र जसमेर सिंह वासी भदाना  जिला सोनीपत को मुकदमा नं0 259  दिनांक 10.10.2017  धारा 302/34 IPC & A. ACT  थाना बरौदा जिला सोनीपत  मे गिरफ्तार किया है । आरोपी विकास ने प्रारंभिक पूछताछ पर निम्नलिखित वारदातों का खुलासा किया तथा जिनमें आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है।

आरोपी विकास की वारदात

1. अक्टूबर 2017  में  आरोपी  विकास  ने  अपने साथियों के साथ मिलकर गांव मदीना  जिला सोनीपत में राकेश @ राका वासी मदीना की गोली मर कर हत्या की थी. इस संबंध में मुकदमा नं0 259  दिनांक 10.10.2017  धारा 302/34 IPC & A. ACT  थाना बरौदा जिला सोनीपत में दर्ज है जो इस केस में आरोपी विकास अब तक फरार था और आरोपी उपरोक्त मुकदमा में माननीय अदालत से उद्घोषित अपराधी भी है।

2. नवंबर  2016 में आरोपी विकास ने  अपने साथियों के साथ मिलकर  गांव  दादरी तोए जिला झज्जर में राजेंदर वासी दादरी तोये की गोली मार कर हत्या की थी जो इस संबंध में मुकदमा नं0 1044 दिनांक 20.11.2016 धारा 148/149/302/120B IPC & A. ACT  थाना सदर झज्जर में दर्ज है जो इस केस में आरोपी अब तक फरार था ।

3. मई  2016 में आरोपी विकास  ने अपने साथियों के साथ मिलकर  चाँद वासी सिसाना की दुकान अनाज मंडी खरखौदा में गांव जठेडी जिला सोनीपत  के एक व्यक्ति  को  जान से मारने की  नियत से गोली मारी।  जो इस संबंध में मुकदमा नं0 189 दिनाक 19.05.2016  धारा 307/34 IPC & A. ACT थाना खरखौदा जिला सोनीपत में दर्ज है जो इस केस में आरोपी  विकास  अब तक फरार था ।

4. फरवरी 2017 में आरोपी  विकास  ने  अपने साथियों के साथ मिलकर सुनारिया जेल रोहतक पर रामनिवास @ कल्लू वासी बुसाना गोहाना को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी जो इस संबंध में मुकदमा नंबर 39 दिनाक 20.11.2016 धारा 307/120-B IPC & A. ACT थाना शिवाजी कॉलोनी जिला रोहतक में दर्ज है जो इस केस में आरोपी विकास अब तक फरार था ।

5. सन् 2016 में  आरोपी  विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर  M2K  शॉपिंग मॉल रोहिणी दिल्ली के नजदीक  मैन रोड पर गाड़ी में कहासुनी होने के कारण अपने ही साथी मोनू  वासी  सोनीपत  को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी  जो इस मुकदमे में आरोपी विकास अब तकनीक फरार था।

6. फरवरी 2020 में आरोपी विकास ने अपने साथियों के जिला फरीदाबाद में प्रिजन वैन पर  गोलियां चलाकर पुलिस हिरासत से मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप @ काला वासी जठेरी सोनीपत को छुड़वाया था। जो इस संबंध में मुकदमा नं0 25 दिनाक 01.02.2020 धारा 186/332/353/307/34 IPC & A.ACT थाना धौज जिला  फरीदाबाद मे दर्ज है। इस केस में आरोपी विकास फरार था।

7. फरवरी 2020 में पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव पाली जिला फरीदाबाद से अजीत नामक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी गाड़ी छीन कर भाग गए थे जो इस संबंध में *मुकदमा नं0  69 दिनाक 01.02.2020  धारा 307/395/397 IPC  थाना डबुआ जिला फरीदाबाद मे दर्ज है। जिसमें आरोपी विकास फरार था।

8. फरवरी 2020 में  पुलिस  मुठभेड़ में आरोपी विकास  अपने साथियों के साथ चकमा देकर  भाग गया था  जो  इस संबंध में मुकदमा नं0 68 दिनाक 01.02.2020  धारा 148/149/224/225/307/333/353 IPC & A. ACT  थाना डबुआ जिला फरीदाबाद। मे  दर्ज है जिनमें आरोपी विकास  फरार था।

आरोपी विकास ने मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप @ काला वासी जठेरी सोनीपत को पुलिस हिरासत से इस लिए छुङवाया क्योंकि आरोपी को रामनिवास @ कल्लू वासी बुसाना गोहाना की हत्या करवानी थी जिसके साथ आरोपी  विकास की पुरानी रंजिश चल रही है।
           
 पुलिस पार्टी :- स0उ0नि0 हितेंद्र सिंह , सि0 सन्दीप ,  सि0 सुरेन्द्र कुमार , सि0 तकदीर सिंह , सि0 प्रमोद कुमार, चालक सि0 संदीप कुमार।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: