Followers

पेट्रोल डीजल के दामों में जबरदस्त गिरावट देखकर लोग कराने लगे टंकी फुल

What is petrol diesel prices in Faridabad Haryana and Delhi in 2020. This article give information on current petrol diesel prices
petrol-diesel-price-in-faridabad-haryana-delhi-2020

फरीदाबाद: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट हो रही है, पब्लिक इसका फायदा उठा रही है और लोग वाहनों की टंकी फुल करवा रहे हैं क्योंकि किसी भी दिन इनके दाम 75 पार जा सकते हैं, फिलहाल (दिनांक 18 फ़रवरी 2020) दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.65 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल का दाम 72.19 रुपये प्रति लीटर है और दिल्ली से 30 पैसा अधिक है, इसी तरह से फरीदाबाद में डीजल का दाम 64.27 रुपये प्रति लीटर है और दिल्ली से 38 पैसा सस्ता है.

अगर पिछले महीनें की बात करें तो 10 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.96 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल का दाम 69.05 रुपये प्रति लीटर था।

अगर गौर करें तो एक महीनें में पेट्रोल के दाम करीब 4.07 रुपये गिर चुके हैं जबकि डीजल के के दाम 4.40 रुपये प्रति लीटर कम हो चुके हैं।

अब आप खुद सोचिये, जब एक महीनें में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल के दामों में 4 रुपये प्रति लीटर की कमीं मिलेगी तो टंकी फुल करवाना कौन नहीं चाहेगा। अगर कार में 40 लीटर पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको 160 रुपये का फायदा होगा।

पेट्रोल डीजल के दाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: