पलवल, 23 अप्रैल: पलवल पुलिस ने 20 फ़रवरी 2020 को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, दूसरे दिन आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उससे पहले ही आरोपी ने धारदार चीज से अपना गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया हालाँकि पुलिस ने समाय से उसे हॉस्पिटल भेज दिया जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया है.
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर के रहने वाले बसंत के खिलाफ वर्ष 2013 में शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था, अदालत ने वर्ष 2017 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. पुलिस ने बसंत को 20 फ़रवरी 2020 को गिरफ्तार किया।
रात के करीब 10 बजे खाना खाने के बाद बसंत ने कोठरी में किसी तरह नुकीली चीज से पत्ती बना ली और अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसका इलाज जारी है.
Post A Comment:
0 comments: