Followers

दिल्ली के दंगाई ताहिर हुसैन का बचाव करने वाले जावेद अख्तर को मेजर पुनिया ने सुनाई खरी-खोटी

major-surendra-poonia-slams-javed-akhtar-for-backing-tahir-hussain

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी: वीडियो में आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत से पत्थरबाजी होते हुए साफ़ दिखाई दे रहा है, इसके अलावा ताहिर हुसैन के हाथ में डंडा दिख रहा है, ड्रोन से ली गयी फोटो में ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल की बोतलें, तेज़ाब की थैलियां और पत्थरों का ढेर दिखाई दे रहा है, तारिक हुसैन के घर के पास नाले से आईबी अफसर अंकित शर्मा मिली, अंकित शर्मा की ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक़ पहले उनके शरीर में 400 बार चाकू घोंपा गया और उसके बाद उनका गला काटा गया, अंकित शर्मा और गवाहों के मुताबिक़ ताहिर हुसैन और उनके साथियों ने अंकित शर्मा की ह्त्या की है लेकिन फिल्म कलाकार जावेद अख्तर अभी भी उनका साथ दे रहे हैं।

जावेद अख्तर ने आज ट्वीट किया है जिसमें ताहिर हुसैन के खिलाफ पुलिस कार्यवाही का उन्होंने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इतनी लोगों की ह्त्या हुई, कई लोग घायल हुए, कई घर जले और कई घर लुटे गए लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक घर को सील किया क्योंकि उसके मालिक का नाम ताहिर है.
जावेद अख्तर को मेजर सुरेंद्र पुनिया ने जवाब दिया, मेजर ने कहा - Master Giving Coverfire. ताहिर/उसके लोगों ने 400 बार चाकुओं से अंकित को गोदा,उस घर में हत्यायें हुई, बलात्कार हुआ और ये कह रहें हैं सील क्यों किया ? सील नहीं तो क्या उसके घर को जिहाद का म्यूज़ीयम बनायें ? साहब आप अपने मजहब की झाड़ू-पोंछा लेकर लगे हो उसके फैलाये ख़ून को साफ़ करने।

मेजर पुनिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी नाराज हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा - Autopsy रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि अंकित को 400 बार चाकू मारा गया. ताहिर/उसके लोगों का शायद 400 लोगों  को मारने का प्लान होगा.सारा ज़हर IB अफ़सर अंकित पर ही निकाल दिया। ऐसे काम कौन करता है ? ISIS जिहादी पाकिस्तानी ISI या मानसिक रोगी। @ArvindKejriwal आतंकवादी पाल रखे हैं आपने।

कब तक ताहिर को बचाओगे केजरीवाल: मेजर पुनिया

मेजर पुनिया ने बताया कि जिस गंदे नाले में IB अफ़सर अंकित शर्मा की लाश मिली थी उसी नाले में 1 महिला की शव मिला है ..क्या यह सिर्फ़ संयोग है कि केजरीवाल के ख़ास आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की इमारत में एक महिला के आधे जले कपड़े बरामद  हुये हैं !@ArvindKejriwal कब तके बचाओगे सर इसको ? कब तक ??
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. Do not hide or protect criminals, see history witnessing.

    ReplyDelete