Followers

पढ़ें, हरियाणा सरकार के बजट में आपके लिए क्या है खास, इस बार क्या होने वाला है बदलाव, क्या हैं नई चीजें?

haryana-sarkar-budget-2020-21-by-cm-manohar-lal-khattar

 फरीदाबाद 29 फरवरी:  हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 फरवरी को विधानसभा में वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया. इस बजट से हरियाणा के निवासियों की जिंदगी में क्या बदलाव आएगा वह आप बजट की खास बातें पढ़ कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

*हरियाणा बजट की बड़ी बातें*

* किसानों को अभी तक बिजली 7.50 रुपये यूनिट मिलती थी जो अब 4.75 रुपए यूनिट मिलेगी
* अभी तक सहकारी बैंक से लोन लेने वाले किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज मिलता था, लेकिन अब राष्ट्रीय बैंकों से कर्ज लेने पर ब्याज नहीं लिया जाएगा
* 18 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे
* पानीपत और करनाल चीनी मिल का आधुनिकीकरण किया जाएगा, पिछले लंबे समय से मांग उठ रही थी
* गोदामों में चोरी रोकने के लिए 52 गोदामों में कैमरे लगेंगे
* अब आठवीं क्लास के लिए बोर्ड परीक्षा शुरू होगी
* सभी कॉलेज में 2000 सीसीटीवी लगेंगे
* कैथल, सिरसा, यमुनानगर, भिवानी, जींद, महेन्द्रगढ़ और गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
* हरियाणा के लोगों की सभी शारिरिक जांच फ्री होगी
* MBBS की सीटें बढ़ाकर 1710 की गई
* SYL के लिए 100 करोड़ रुपये
* 1 हज़ार इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाएंगे
* 4 हज़ार प्लेवे स्कूल खोले जाएंगे
* साइंस स्टूडेंट्स के लिए फ्री सफर
* खुली नहरों की जगह पाइप लाइन नहरें, 15 पाइपलाइन नहरों पर काम शुरू
* 1 नए रोजगार पोर्टल का शुभारंभ होगा
* जिला परिषदों को टैक्स लगाने की छूट होगी
* 'सभी के लिए आवास' नाम से एक नया विभाग बनाया जायेग
* जगमग शहरी योजना के तहत अब सभी मार्गों पर लाइट लगेगी
* बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा
* अभी हफ्ते में 3 दिन भोजन में बच्चों को दूध मिलता था, अब हर रोज दोपहर के भोजन में दूध मिलेगा
* सीवरेज के लिए आधुनिक सफाई मशीन के उपकरण खरीदे जाएंगे, जिससे सफाई के लिए मैनहोल में नहीं उतरना पड़ेगा
* गोशालाओं का बजट 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ किया
* 54 मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा जाएगा
* पंचकूला का विकास NCR की तर्ज पर करेंगे
* शादी के दिन तक विवाह शगुन योजना का लाभ
* हर विधानसभा को विकास के लिए 80 करोड़ सालाना
* कश्मीरी प्रवासियों के लिए 6250 रुपये वित्तीय सहायता
* शहरों की निगम को शहरों के विकास के लिए 25 फीसद राशि स्लम एरिया में खर्च करनी होगी
* अवैध खनन रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल, ई नीलामी की व्यवस्था
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: