Followers

एंटीनेशनल ताकतों ने पाकिस्तान के इशारे पर भारत को बदनाम करने के लिए करवाया दंगा: अनिल विज

haryana-home-minister-anil-vij-says-anti-national-forces-planned-delhi-riot

फरीदाबाद, 27 फ़रवरी: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली दंगे पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि एंटीनेशनल ताकतों ने पाकिस्तान के इशारे पर भारत को बदनाम करने के लिए भूमिगत होकर और बाकायदा योजना बनाकर पूर्वी दिल्ली में ये दंगा करवाया है, ये सब पाकिस्तान के इशारे पर किया गया है ताकि भारत के मेहमान डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे के समय भारत को बदनाम किया जा सके.

अनिल विज ने कहा कि देशविरोधी ताकतों की इस योजना में विपक्षी पार्टियां भी साथ दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दिल्ली में हमारा मेहमान आया था तो एंटी नेशनल ताकतें शहर की शान्ति को भंग कर रही हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले तीन दिनों से पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, चांदबाग, यमुना विहार, शाहदरा, मौजपुर आदि क्षेत्रों में CAA विरोधियों ने हिंसा, आगजनी और दंगा फसाद कर दिया, उसके बाद इनके विरोध में CAA समर्थक भी उतर आये और कई स्थानों पर दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई जिसमें अब तक 25 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों घायल हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: