गुरुग्राम, 3 फ़रवरी: कुछ समय पहले हरियाणा पुलिस ने श्रीमान अभियान शुरू किया था जिसमें पुलिस की तरफ से कहा गया था कि अगर जनता पुलिस चौकियों और थानों में आये तो उसे श्रीमान कहकर सम्बोधित करें और जनता को पूरा मान सम्मान दें क्योंकि पुलिस भी जनता की सेवक है.
हरियाणा पुलिस के इस अभियान की समय समय पर धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं, गुरुग्राम बस स्टैंड पर कुछ युवकों ने एक चोर को दबोचा कर उसे पुलिस चौकी में ले गए तो पुलिसवालों ने मनोज नाम के युवक के साथ ही बुरा सुलूक किया और उसे हवालात में बंद करने की धमकी दी.
मनोज ने बताया कि मैंने पुलिस की मदद के लिए चोर को पकड़ा और उसे पुलिस के पास ले गया, मैंने चौकी में चोर की वीडियो बनाने के लिए फोन निकालकर कैमरा ऑन कर लिया ताकि सोशल मीडिया पर जनता को जागरूक कर सकूं।
मनोज ने बताया कि वीडियो बनाते समय पुलिस वालों ने उसके साथ बदतमीजी की, उसका फोन छीन लिया, गालियां दीं, हवालात में बैठा लिया, मनोज की कुछ पुलिसवालों से जान पहचान थी, उन लोगों ने आकर उसे छुड़ाया। पुलिस ने चोर को भी छोड़ दिया। मनोज के साथ बदतमीजी करने वालों में से एक का नाम राजेंद्र था. मनोज ने ये वीडियो ट्विटर पर डालकर मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है, CMO ऑफिस ने मनोज का मोबाइल नंबर माँगा लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है.
Post A Comment:
0 comments: