फरीदाबाद: NIT-3 में फायरिंग और मारपीट के केस में FIR दर्ज हो गयी है, इस मामले में SGM नगर थाना में IPC की धारा 148,149, 506, 307 aur 25.54.59 Arms Act के तहत मुकदमा नंबर - 60 (दिनांक 3/2/2020) दज हुआ है, पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.
इससे पहले हमने कल वारदात में घायल लोगों से बातचीत की थी, नीचे वीडियो में आप पूरा मामला समझ सकते हैं. शिकायतकर्ता अनिल कुमार निवासी NIT-3 के अनुसार उन्हें पैसे देने के बहाने आरोपी सुमित नागपाल और अन्य ने अपने घर बुलाया लेकिन पैसे देने के बजाय गुंडे बुलाकर उनपर हमला करवा दिया। उनपर फायरिंग भी हुई लेकिन उनकी जान बच गयी. इस वारदात में उनके भतीजे अंकुश को भी चोट आयी है. देखिये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: