फरीदाबाद 24 फरवरी: उपायुक्त यशपाल ने कहा कि बीपीएल परिवार के सर्वे का कार्य तत्परता के साथ पूरा किया जाए। ई-दिशा व सरल पोर्टल पर बीपीएल सूची में नाम शामिल करवाने के लिए के लिए निरंतर प्रक्रिया में प्राप्त होने वाले आवेदनों के सर्वे का कार्य गाँव स्तर पर गठित कमेटी द्वारा पूरा करना होता है।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कमेटी की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त ने कहा की बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा परिवारों के लिए माप-दंड निर्धारित किये गये है। सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों पर सम्बंधित परिवार का पूरा विवरण सम्बंधित परफ़ोर्मा में ध्यानपूर्वक भरा जाए तथा सरकार की सभी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्रित किया जाए ताकि योग्य परिवार ही इस सूची में भरकर भेजना होता है।
उपायुक्त ने बताया की खंड बल्लभगढ़ में 223, फरीदाबाद में 119 व तिगांव में 182 परिवार बीपीएल सूची के पात्र पाए गये है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, जिला विकास एव पंचायत अधिकारी राकेश मोर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: