फरीदाबाद: कल 29 जनवरी को देर शाम जवाहर कॉलोनी में सारन स्कूल के पास मनी ट्रांसफर का काम करने वाले नितिन शर्मा की दुकान में घुसकर तीन अज्ञात लुटेरों ने कट्टा दिखाकर लूटपाट की, आज सारण थाने में इस वारदात की शिकायत की गयी है.
शिकायतकर्ता नितिन शर्मा ने बताया - मेरी शॉप सारन स्कूल के सामने 1791/5, जवाहर कॉलोनी में शर्मा ग्रुप के नाम से है. मैं CHC और अंत्योदय सरल का काम करता हूँ, 29 जनवरी को 9.35 PM बजे तीन युवक मेरी शॉप में दाखिल हुए, उनमें से एक व्यक्ति ने कट्टा निकाला और मेरे सीने पर रखा तथा दूसरे ने मेरे गल्ले में से 50 हजार रुपये निकाल लिए और एक लैपटॉप बैग जिसमें में 10वीं, 12वीं तथा अन्य दस्तावेज थे और 1500 रुपये थे, ले लिए. जब किसी व्यक्ति ने दूकान में घुसने की कोशिश की तो उसे भी कट्टा दिखाया और वहां से भाग गए.
इस वारदात की शिकायत आज मार्केट के कई लोगों ने थाने में पहुंचकर दी, पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिया है, अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, CCTV वीडियो में लुटेरे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखिये -
शिकायतकर्ता नितिन शर्मा ने बताया - मेरी शॉप सारन स्कूल के सामने 1791/5, जवाहर कॉलोनी में शर्मा ग्रुप के नाम से है. मैं CHC और अंत्योदय सरल का काम करता हूँ, 29 जनवरी को 9.35 PM बजे तीन युवक मेरी शॉप में दाखिल हुए, उनमें से एक व्यक्ति ने कट्टा निकाला और मेरे सीने पर रखा तथा दूसरे ने मेरे गल्ले में से 50 हजार रुपये निकाल लिए और एक लैपटॉप बैग जिसमें में 10वीं, 12वीं तथा अन्य दस्तावेज थे और 1500 रुपये थे, ले लिए. जब किसी व्यक्ति ने दूकान में घुसने की कोशिश की तो उसे भी कट्टा दिखाया और वहां से भाग गए.
इस वारदात की शिकायत आज मार्केट के कई लोगों ने थाने में पहुंचकर दी, पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिया है, अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, CCTV वीडियो में लुटेरे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखिये -
Post A Comment:
0 comments: