Followers

गरीब महिला बहुत परेशान, बेटे को मरवा चुकी है बहू, अब उसे परिवार सहित मरवा देगी, CP साहब बचाओ

shiv-kumar-murder-case-accused-kiran-want-to-kill-whole-family-cp-complaint

फरीदाबाद, 5 दिसंबर:  फरीदाबाद में आये दिन मर्डर की वारदात होती रहती है, कुछ लोग अपनी जान बचाने की पुलिस से गुहार भी करते हैं, पुलिस चाहे तो लोगों की जान बचा सकती है लेकिन कई बार पुलिस की लापरवाही से लोगों की जान चली जाती है.

खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में दिनांक 29.07.2019 की रात शिवकुमार की हत्या हो गयी, शिवकुमार के गुमशुदा होते ही उसके भाई CRPF जवान मनोज कुमार ने खेड़ीपुल थाने की पुलिस से अपने भाई को ढूंढने की गुजारिश की लेकिन ASI वेदराम ने उसे गन्दी गन्दी गालियां देकर फोन ना करने की चेतावनी दी, वेदराम का ऑडियो वायरल होने पर उच्च अधिकारियों ने वेदराम को सस्पेंड किया लेकिन दुर्भाग्यवश मनोज कुमार के भाई शिवकुमार की हत्या हो गयी.

शिवकुमार की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी और तीन अन्य लोगों  के साथ मिलकर की, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को सौंपी गयी, इस मामले में आरोपी पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन एक आरोपी राम महेश अभी भी जिन्दा है और परिवार में बचे हुए सदस्यों का क़त्ल करने की धमकी दे रहा है.

शिवकुमार मर्डर केस की स्टोरी

आपको बताते चले की  दिनांक 29.07.2019 की रात को पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या करवा दी थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए दिनांक 30.07.2019 को खेड़ी पुल थाना में एक गुमशुदगी की  रिपोर्ट पत्नी द्वारा दी गई ताकि पुलिस को लगे कि मरने वाला शिवकुमार बगैर किसी को बताए घर से चला गया है जिस पर मुकदमा नंबर 223 दिनांक 30.07.2019 धारा 346 आईपीसी थाना खेड़ी पुल मे दर्ज किया गया था।

पुलिस आयुक्त ने मुकदमा की आगामी तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 में भेजा गया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. पता चला कि मरने वाले व्यक्ति शिव की पत्नी किरण ने अपने आशिक उमेश, व अपने सगे जीजा व उनके दोस्तों  के साथ मिलकर शिव की अपने घर मे रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को आगरा कैनाल में फेंकवा  दिया  सेक्टर 30 की टीम ने तीन आरोपियों जिनमें मरने वाले व्यक्ति शिव की पत्नी किरण, उसके प्रेमी उमेश व किरण का सगा जीजा प्रीतम, व उसके दोस्त संदीप  को गिरफ्तार कर लिया है. पांचवा आरोपी राम महेश अभी तक फरार है.

अब पूरे परिवार की हत्या की धमकी

मृतक शिव कुमार की माँ ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने परिवार की जान बचाने की गुहार लगाते हुए एक दरखास्त दी है,  हत्यारोपी बहू अपने मायके वालों के साथ मिलकर अब मृतक पति की माँ, जेठ और अन्य लोगों की हत्या करना चाहती है. शिकायत में आरोपी - हरिसिंह पुत्र धनीराम, मायादेवी पत्नी हरिसिंह, रामअवतार पुत्र हरिसिंह, वीरेंद्र पुत्र हरिसिंह, राजकुमार पुत्र हरिसिंह, मनोज पुत्र राजकुमार, मंजू देवी पुत्री हरिसिंह, किरण देवी पत्नी मृतक शिवकुमार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है. शिकायत की कॉपी नीचे दी गयी है.




पीड़िता चमेली ने बताया कि जिस घर में वह रहती है उसपर कब्जा करने के लिए बेटे की हत्यारोपी बहू के मायके वाले उसके पूरे परिवार को ख़त्म करना चाहते हैं. उन्हें डर है कि जिस प्रकार से साजिश करके उसके बेटे की हत्या कर दी गयी उसी प्रकार से उसके पूरे परिवार की ह्त्या कर दी जाएगी। मृतक शिवकुमार का एक बेटा विवेक उम्र 10 साल उपरोक्त आरोपियों के कब्जे में है, उसकी भी ह्त्या हो सकती है. उसे भी आरोपियों की कैद से आजाद करवाकर दादी के सुपुर्द किया जाय.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: