फरीदाबाद, 7 दिसंबर: बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा 8 दिसंबर को आरके हॉस्पिटल में SkynRx Clinic का उद्घाटन करेंगी, इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र के कई दिग्गजों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।
SkynRx Clinic का संचालन डॉ राकेश कपूर की बेटी डॉ इशिता कपूर कर रही हैं, वह कई वर्षों से स्किन और डर्मेटोलॉजी से सम्बंधित बीमारियों का इलाज कर रही हैं, अब उन्होंने एक बड़ा क्लिनिक शुरू करने का फैसला किया है जिसमें विशेष सुविधाएं दी जाएंगी।
Post A Comment:
0 comments: