Followers

कमेटी में पैसे डालना पड़ा मंहगा, पैसे नहीं मिलने पर कमेटी चलाने वाले के गेट पर पीड़ित ने दी जान

saran-thana-hanging-case-for-committee-runner-looted-money

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर: पैसे जमा करने के लिए सरकार ने बैंकों की व्यवस्था खड़ी की है, पिछले पांच वर्षों में जन धन योजना के तहत करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खुलवाए गए लेकिन कुछ लोग अभी भी लालच में पड़कर कमेटी चलाने वालों के चक्कर में फंसकर अपने पैसे लुटवा रहे हैं.

कुछ लोग कमेटी चलाते हैं, हर महीनें लोगों से पैसे जमा कराये जाते हैं और बारी बारी से लोगों को कुछ पैसे दिए जाते हैं लेकिन जब खूब पैसे इकठ्ठा हो जाते हैं तो कमीटे वाले पैसे लेकर फरार हो जाते हैं और सैकड़ों लोगों के पैसे लूट लिए जाते हैं.

आज ऐसी ही एक घटना सारण में सामने आयी है, कचौरी बेचने का काम करने वाले उदय सिंह ने भी कमेटी में पैसे जमा कर रखे थे, उदय सिंह कमेटी चलाने वाले से अपने पैसे मांग रहा था लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो तंग आकर आज कमेटी चलाने वाले के गेट पर फांसी लगाकर  अपनी जान दे दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: