Followers

जिम ट्रेनर ने 4 को मारा, लेटर में लिखा - अब मैं भी मरूंगा, पकड़ने के लिए लगी CIA की 10 टीमें

faridabad-sector-7-4-murder-case-accused-mukesh-gym-trainer-farar

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 10 नवंबर 2019 को एसीपी क्राइम अनिल यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कल दिनांक 9 नवंबर 2019 को 4 लोगों की हत्या का खुलासा किया है।

एसपी क्राइम अनिल यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 9 नवंबर 2019 को एक व्यक्ति ने एक ही परिवार चार लोगों की हत्या कर फरार हो गया था।

जिस पर थाना सेक्टर 8 में मुकदमा नंबर 745 धारा 302, 34 आईपीसी एवं 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

एसीपी क्राइम ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मौके से सभी साक्ष्य को बारीकी से एकत्रित कर जांच शुरू कर दी थी।

घर में लगी हुई सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पाया कि एक ही व्यक्ति ने 4 लोगों की हत्या को अंजाम दिया है। जोकि ग्रे कलर की स्कूटी लेकर आया था और उसी से ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मृतक परिवार के आस पड़ोस में रहने वाले एवं उनके परिचितों से पूछताछ की।

पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति जो कि जिम ट्रेनर है जिसका नाम मुकेश है और वह मृतक के बेटे दर्पण का दोस्त है और घर पर उसका आना-जाना है।

इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जिम ट्रेनर मुकेश के घर पूछताछ करने पहुंची तो मुकेश की पत्नी ने बताया की मुकेश एक लिखित में पत्र छोड़कर घर से चला गया है।

जिस पत्र में उसने लिखा हुआ है कि इन चारों लोगों की हत्या मैंने की है और अब मैं भी मरने के लिए जा रहा हूं।

एसीपी क्राइम श्री अनिल ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीम लगाई गई है जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी एवं उसकी चाबी भी बरामद कर ली गई है।

ACP अनिल ने कहा कि आरोपी ने वारदात को किस लिए अंजाम दिया था यह आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक का मोबाइल फोन लेकर चला गया था जिसको उसने अजरौंदा फेंक दिया था। जिसको भी बरामद कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Bete ke shamil hone ka shaq hai jab tak manoj khud nahi batata tab tak kuch nahi keh sakte

    ReplyDelete