फरीदाबाद, 8 नवंबर: फरीदाबाद नगर निगम में सैकड़ों सफाई कर्मचारियों के होते हुए भी जगह जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, तय समय पर नालियों और सीवरेज की सफाई नहीं होती जिसकी वजह से हर तरफ गन्दगी का ढेर है, जनता भी अब जागरूक हो गयी है इसलिए कुछ भी इधर उधर देखते ही वीडियो बना लेती है.
नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं, एक युवक वीडियो बना रहा था तो सफाई कर्मी उसका फोन छीनने लगा और उसके खिलाफ FIR दर्ज करने की धमकी देते लगा, इसके शिकायत मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों से की गयी है.
आम जनता ऐसे ही परेशान रहेगी मुख्यमंत्री जी। एक आम जन अपनी समस्या बताता है तो सरकारी अधिकारी उससे ऐसे बर्ताव करते है और धमकी देते है कि वो on duty है कोई कम्पलेन्ट करदी तो जमानत नही होगी. @cmohry @mlkhattar @PMOIndia @Mcf_Faridabad @narendramodi @narendramodi_in @sonalgoelias pic.twitter.com/ZTvJb1DLcx— Sahil Singhal (@iamsahilwriter) November 7, 2019


Post A Comment:
0 comments: