Followers

त्रिखा कॉलोनी में मारपीट की वारदात, पुलिस ने दर्ज की FIR

ballabhgarh-trikha-colony-fir-650-against-kapil-pankaj-karan-news

बल्लभगढ़: त्रिखा कॉलोनी में मारपीट की एक वारदात सामने आयी है जिसपर पुलिस ने IPC की धारा 323, 34 , 506 के तहत FIR 650 दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

त्रिखा कॉलोनी के रहने वाले जीतेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा है - हम तीन भाई हैं, मैं और मेरा बड़ा भाई प्रदीप बाहर रहते हैं तथा मेरे माता पिता भी हमारे साथ रहते हैं, दोनों भाई शादीशुदा हैं. करीब 2-3 साल पहले हमारे पडोसी करतार सिंह के साथ झगड़ा हुआ था लेकिन पडोसी होने के नाते हमने फैसला कर लिया था तभी से करतार सिंह के लड़के - कपिल, पंकज, करण हमसे रंजिश रखते थे.

हम काम धंधे वाले आदमी हैं इसलिए हमने कई बार उनकी बातों को अनसुना किया। दिनांक 2 नवंबर को मैं समय करीब 8.30 AM अपनी मोटरसाइकिल से घर के पास आटा चक्की पर गेंहू डालने के लिए गया था तो करतार सिंह का लड़का कपिल अपने प्लाट पर दारू बेचने के लिए खड़ा था जिसने मुझे बहन की गालियां देते हुए कहा - क्या देख रहा है, मैंने उससे कहा - गाली क्यों दे रहा है, इतने में उसने अपना कुत्ता खोल दिया जो मुझपर झपट पड़ा, कपिल भी मुझे लाठी डंडों से  मारने लगा, उसके बाद कपिल का भाई पंकज और करण, माँ कुंती एवं भतीजी भी लाठी लेकर आ गए और मुझे मारने लगे.

शोर सुनकर मेरी मम्मी मोहन देवी, मेरे पापा भीकचन्द, मेरी पत्नी बबीता और मेरे भाई की पत्नी शालू आ गए और कपिल के परिवार वाले मिलकर मेरे परिवार पर ईंट एवं डंडों से जानलेवा हमला किया। इस हमले में मेरे परिवार वालों को गंभीर चोटें आयी हैं, इन लोगों ने कहा कि आज तो छोड़ दिया है, कल जान से मार देंगे, इसके बाद हम अस्पताल आ गए और अपना इलाज कराया, मेरे भाई को अधिक चोट होने की वजह से उसे पवन अस्पताल में भर्ती कराया, तीन दिनों से मेरे माता-पिता ICU में भर्ती हैं। 

FIR में कहा गया है कि इन लोगों ने मेरे परिवार वालों को नाजायज पीटा है इसलिए इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय। 



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: