Followers

पुलिस ने बताया, क्यों गिरफ्तार किये गए वरुण श्योकंद, आखिर कौन सा पर्चा बंटवाने का लगा है आरोप?

why-faridabad-police-arrested-varun-sheokand-rti-activist-news

फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: फरीदाबाद पुलिस ने RTI एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की वजह बतायी है। 

पुलिस प्रवक्ता के ने बताया - मतदान से पूर्व 48 घण्टे के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रत्याशी के पक्ष या विपक्ष मे प्रचार या दुष्प्रचार नही कर सकता ऐसा करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लघन माना जाएगा। 

दिनांक 20.10.19 को चुनाव प्रवेश की तरफ से सै0 8 थाना पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति पंपलेट (पर्चे छपवाकर) के माध्यम से बल्लबगढ के एक प्रत्याशी के विरुद्व दुष्प्रचार कर रहा है जो कि आचार सहिता का उल्लघन किया जा रहा हैं। 

सूचना मिलने पर सै0 11 पुलिस चौकी द्वारा पंपलेट (पर्चे छपवाकर) द्वारा दुष्प्रचार करने पर उनके खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125,127क व आईपीसी की धारा 505 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफतार किया गया। आरोेपियेा के कब्जे से पंपलेट बरामद किए गए। कानूनी कार्यवाही कर कोर्ट मे पेश किया गया. जहाँ से वरुण श्योकंद को जमानत मिल गयी है। 

ये है वो पर्चा जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और मीडिया के जरिये इसे सार्वजानिक किया गया है।  


सेक्टर-11 पुलिस चौकी में हुआ हंगामा

वरुण श्योकंद को गिरफ्तार किये जाने के बाद सेक्टर-11 पुलिस चौकी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उपरोक्त पर्चे में किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिखा है और ना ही इसके पीछे राजनीतिक वजह है। हम तो कई महीनों से ये पर्चे बंटवा रहे हैं और भ्रष्टाचार के सबूत भी दे रहे हैं लेकिन पुलिस इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। देखें वीडियो -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: