Followers

फरीदाबाद में दो दिवसीय विशेष किकबॉक्सिंग ट्रेनिग कैंप

faridabad-special-kickboxing-training-camp-nit-3-news

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: फरीदाबाद में दो दिवसीय विशेष किकबॉक्सिंग ट्रेनिग कैंप आयोजित होने वाला है। फरीदाबाद में पहली बार इटालियन प्रशिक्षक मानुएल नोर्दिओ सिखाएंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर किकबॉक्सिंग तकनीक. इस  ट्रेनिंग से जिले व राज्य के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियो को मिलेगा लाभ। 

"वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के मार्गदर्शन एवं 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन' के तत्वाधान में 'दो दिवसीय विशेष किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर' का आयोजन किकबॉक्सिंग हॉल, ऍन एच - 3, फरीदाबाद में दिनांक 18 से 19 अक्टूबर को किया जा रहा है। 'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन' के अध्यक्ष एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव श्री सन्तोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में फरीदाबाद के आलावा दिल्ली के भी खिलाडी एवं प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे। किकबॉक्सिंग खिलाड़ियो के तकनीकी विकास एवं कुशल प्रशिक्षण हेतु विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षको को आमंत्रित किया गया है। इनके द्वारा किकबॉक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, एवं किकलाइट इवेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा राज्य के कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी भी भाग लेंगे जिनमे कुसुम, निस्चल, पुलकित भरद्वाज, नेहा सैनी, मोनल कुकरेजा, कुलदीप कुमार, रविंदर सिंह, शिवांगी बुड़ाकोटी, सुयश पराशर  भाग लेंगे. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के जिलाध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: