Followers

छठ पूजा की तैयारियां पूरी, उपायुक्त ने नियुक्त किए 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

faridabad-chhath-ghat-sector-29-chhath-parva-administration-ready
सेक्टर-29, पुल के पास छठ घाट तैयार करने पूर्वांचल समाज संगठन के लोग
फरीदाबाद, 31 अक्तूबर। फरीदाबाद में धूमधाम से छठ पूज मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूर्वांचल समाज के तमाम संगठन छठ घाटों को सजाने संवारने में लगे हैं। जिला प्रशासन भी छठ पूजा में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। छठ पर्व 31 अक्टूबर से शुरू होगा और 2 नवम्बर को भगवान् सूर्य को अर्ध्य देकर समाप्त होगा। 

उपायुक्त एवम जिलाधीश अतुल कुमार ने जिला में छठ पूजा के उत्सव पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश अतुल कुमार ने  दंड प्रक्रिया अधिनियम-1973 की धारा 22 (।) व 23 (।।) के तहत यह आदेश जारी किए हैं। 

आदेशों के अनुसार फरीदाबाद सेन्ट्रल में एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उनके साथ डीसीपी सेन्ट्रल कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। एनआईटी क्षेत्र के लिए एसडीएम बङखल पंकज सेतिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जिनके साथ डीसीपी एनआईटी कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसी प्रकार, बल्लभगढ़ में एसडीएम त्रिलोक चंद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

डीसीपी बल्लभगढ़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देंगे। सैक्टर-20 फरीदाबाद में नायब तहसीलदार धौज जान मोहम्मद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और डीसीपी ट्रैफिक कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और बड़खल के एसडीएम को अपने अपने सब-डिवीजन में ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: