Followers

मुख्यमंत्री सबको देते हैं पैसे, बस होना चाहिए विकास, कांग्रेस विधायक ललित नागर को भी दिए 5 करोड़

cm-manohar-lal-give-lalit-nagar-rs-5-crore-for-development-news

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तिगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर के पक्ष में वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एत्मादपुर एरिया में एक जनसंभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अबकी बार राजेश नागर को चुनाव जिताकर हमारा हाथ मजबूत करें। 

उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो हमने दूसरी पार्टी के विधायकों को भी विकास के लिए पैसे देना शुरू किया। जब हमने ऐसा काम किया तो विपक्षी लोग हम पर हँसते थे और कहते थे कि इसको राजनीति नहीं आती, इसे तो सिर्फ भाजपा वालों को पैसे देना चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि हम दूसरी पार्टी के विधायकों को यह सोचकर पैसा देते थे कि ये पैसा तो जनता का ही है, कौन सा मेरे बाप का है। आप चाहे तिगांव के विधायक ललित नागर से पूछ लेना, हमने पहले दिन उन्हें 5 करोड़ रुपये दिए थे। 

मुख्यमंत्री की पॉलिसी ये है कि भले ही विधायक दूसरी पार्टी का है, अगर वह अपने क्षेत्र का विकास कराना चाहता है तो उसे भी पैसे देने चाहिए। मुख्यमंत्री ने ललित नागर को पहले दिन 5 करोड़ देने की बात की है। अगर ललित नागर आगे भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए पैसे मांगेंगे तो मुख्यमंत्री जरूर देंगे। 

फिलहाल इस रैली में मुख्यमंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट मांगे लेकिन उन्होंने यह भी ईशारा कर दिया है कि विधायक किसी भी पार्टी का बने, अगर वह सरकार के साथ मिलकर अपने क्षेत्र का विकास कराना चाहता है तो मुख्यमंत्री के दफ्तर के दरवाजे उसके लिए खुले हैं। चाहे विधायक भाजपा  का हो या कांग्रेस का या किसी अन्य पार्टी का। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: