Followers

तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत, अगर होगी इनकी जीत तो भाजपा दे सकती है ऑफर: सूत्र

bjp-may-give-offer-to-congress-mla-winning-in-faridabad-news

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: हरियाणा में भले ही भाजपा का एकतरफा माहौल हो लेकिन फरीदाबाद में भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल नहीं है। तीन सीटों पर कांग्रेस पड़ रही है लेकिन भाजपा ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है।

हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीनों मजबूत कांग्रेस प्रत्याशियों पर भाजपा की नजर है। जैसे ही ये लोग चुनाव जीतेंगे इन्हें तुरंत ही ऑफर दिया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ तिगांव, फरीदाबाद और NIT विधानसभा में भाजपा के लिए निगेटिव रिपोर्ट है। तीनों क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार कमजोर पड़ रहे हैं, फरीदाबाद में लखन सिंगला भारी पड़ रहे है, तिगांव में ललित नागर भारी पड़ रहे हैं और NIT में नीरज शर्मा भारी पड़ रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों क्षेत्रों में भाजपा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी और फिर भी भाजपा की हार हुई तो तीनों नेताओं को ऑफर देकर इन्हें अपने साथ मिलाने का प्रयास किया जाएगा।

तीनों नेताओं को कहा जाएगा कि आप सरकार के साथ मिलकर काम कीजिये और अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यकतानुसार पैसे लीजिये। भाजपा ने इसी तरह से नगेंदर भड़ाना और टेकचंद शर्मा के साथ डील की थी। दोनों विधायकों ने सरकार के साथ मिलकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए पैसे लिए थे।

भाजपा चाहती है कि अगर फरीदाबाद की किसी भी विधानसभा सीट पर उसकी हार हो तो स्मार्ट सिटी मिशन नहीं रुकना चाहिए। अगर सभी विधायक सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार हो सकेगा वरना दूसरी पार्टी के विधायक बनते ही उन क्षेत्रों से सरकार का तालमेल ख़त्म हो जाएगा और विकास भी रुक जाएगा।

जानकारी के अनुसार पृथला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी तो वहां पर भाजपा तेजी से विकास जारी रखेगी लेकिन कांग्रेस या अन्य पार्टी के जीतते ही वहां पर विकास रुक सकता है। भाजपा विकास जारी रखने के लिए अपने प्रत्याशी सोहनपाल को चुनाव जितवाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. कल राजनाथ सिंह एक बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे। बड़खल विधानसभा में भी भाजपा की जीत के आसार हैं। बल्लभगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चौधरी के जीतते ही उन्हें भाजपा में शामिल करवा लिया जाएगा इसलिए वहां पर भाजपा को नुकसान नहीं होगा। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: