फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में SRS सिटी रॉयल हिल्स में रहने वाले सैकड़ों निवासियों ने आज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेक्टर 16 के बाहर प्रदर्शन किया और SBI, केनरा बैंक और SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की.
आपको बता दें कि यहाँ रहने वाले हजारों निवासी परेशान हैं. अधिकतर लोगों ने फ्लैट्स खरीदने के लिए SBI बैंक से लोन ले रखा था, फ्लैट्स लेते वक्त लोगों को पता नहीं था कि SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल फ्रॉड हैं और ये लोग अपने गुनाहों की सजा भुगतने के लिए जेल चले जाएंगे, सभी ने लोन लेकर फ्लैट्स खरीद लिया और उनमें रहना शुरू कर दिया.
कुछ समय पहले यहाँ के निवासियों को पता चला कि प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए केनरा बैंक से लिए गए लोन को चुकाया नहीं गया है, बिल्डर ने 110 करोड़ रुपये बकाया कर रखे हैं, केनरा बैंक ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए SRS प्रोजेक्ट्स पर अपना दावा ठोंक दिया है और यहाँ रह रहे लोगों को फ्लैट्स खाली करने का नोटिस दे दिया है.
यहाँ के फ्लैट्स मालिकों ने SBI से लोन लिया है, कई लोगों ने लाखों रुपये की क़िस्त भी भर दी है, कई लाख रुपये का लोन है, अगर केनरा बैंक ने उन्हें घर से बेघर कर दिया तो उनके हाथों से फ्लैट्स भी जाएगा और उन्हें लोन भी चुकाना पड़ेगा. ये बेचारे तो दोनों तरफ से मरेंगे.
यहाँ के निवासी चाहते हैं कि स्टेट बैंक उनकी मदद करे क्योंकि उन्होंने स्टेट बैंक से लोन लिया है और समय से EMI भी भर रहे हैं. अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT), और NCLT में जाकर केनरा बैंक के खिलाफ अपना पक्ष रखेगा और प्रोजेक्ट पर अपना दावा ठोंकेगा तो फ्लैट मालिकों को केनरा बैंक शायद घर से बेघर ना कर पाए.
अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया चाहे तो लोन के रूप में मिल रही रकम को केनरा बैंक को देकर SRS प्रोजेक्ट पर अपना दावा ठोंक सकता है, ये भी हो सकता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया केनरा बैंक के 110 करोड़ रुपये चुकाकर SRS फ्लैट का मालिकाना हक हासिल कर ले और लोन लिए लोगों से EMI के रूप में रकम वसूलकर अपने नुकसान की भरपाई करे.
प्रदर्शनकारियों ने SBI के ब्रांच मैनेजर से इस मामले में मदद की मांग की और NCLT में केनरा बैंक के दावे के खिलाफ अपन दावा पेश करे और लोन लेनदारों को भी पार्टी बनाए. प्रदर्शनकारियों की मांग पर SBI अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिया है.
प्रदर्शनकारियों ने SBI के ब्रांच मैनेजर से इस मामले में मदद की मांग की और NCLT में केनरा बैंक के दावे के खिलाफ अपन दावा पेश करे और लोन लेनदारों को भी पार्टी बनाए. प्रदर्शनकारियों की मांग पर SBI अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिया है.
Post A Comment:
0 comments: