फरीदाबाद: संजय कुमार पुलिस आयुक्त के द्वारा एसीपी क्राइम अनिल यादव की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है जो DCP NIT आत्महत्या और ब्लैकमेलिंग मामले की जांच करेगी.
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल, उप निरीक्षक रविंद्र व उप निरीक्षक सतीश एसआईटी के सदय होंगे.
उपरोक्त केस में एफआईआर में नामजद अब्दुल शहीद को पूछताछ के बाद निलंबित कर, गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको कल कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
अभी इस केस में तफ्तीश की जा रही है जिसकी प्रगति के बारे में समय अनुसार पाठकों को अवगत किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 अगस्त को DCP विक्रम कपूर ने खुद को गोली मार ली थी. उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिह्का था जिसमें DCP विक्रम कपूर ने लिखा था - I am doing this due to ABDUL, Abdul Inspector, He was Blackmailing - Vikram. विक्रम कपूर ने अंग्रेजी में ये सुसाइड नोट लिखा था.
इस नोट का जिक्र डीसीपी के बेटे ने पुलिस दी शिकायत में किया है। डीसीपी के बेटे अर्जुन कपूर ने शिकायत में कहा कि उनके पिता को पिछले डेढ़ महीने से इंस्पेक्टर अब्दुल शाहिद (एसएचओ भूपानी) व सतीश मलिक मानसिक तौर पर तंग कर रहे थे। दोनों आरोपी कोई झूठा इल्जाम लगा रहे थे, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन्होंने सुबह 6 बजे अपनी सरकारी पिस्टल से मुंह की नोक मुंह में घुसाकर गोली चला दी, गोली उनकी खोपड़ी के पार निकल गयी.
पुलिस ने सेक्टर-31 थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. देखिये FIR की कॉपी.
Post A Comment:
0 comments: