Followers

फरीदाबाद जिले के दो विधायक भाजपा में शामिल, अगर टिकट दिया तो भाजपा के लिए रिस्की सौदा

prithla-mla-tekchand-sharma-and-inld-mla-nagender-bhadana-join-bjp

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले के दो विपक्षी विधायक आज अधिकृत रूप से भाजपा में शामिल हो गए, टेकचंद शर्मा पृथला विधानसभा से से बसपा विधायक हैं जबकि नगेन्द्र भडाना NIT-86 से इनेलो विधायक हैं. दोनों टिकट की लालसा में ही भाजपा में शामिल हुए हैं लेकिन अगर भाजपा ने आगामी विधानसभा में इन्हें टिकट दिया तो उसके लिए बहुत बड़ा रिस्की सौदा साबित होगा, दोनों ही विधायक चुनाव हार सकते हैं क्योंकि इनके खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी देखी जा रही है.

अगर NIT विधानसभा की बात करें तो हर तरफ गन्दगी, जलभराव और टूटी सड़कें दिखती हैं, विधायक से लोग नाराजगी दिखाने लगे हैं. चुनाव सर पर हैं लेकिन जगह जगह तालाब बने पड़े हैं. पर्वतिया कॉलोनी, नंगला कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी जैसे इलाकों में सबसे अधिक आबादी रहती है, यहाँ हर तरफ गड्ढे, जलभराव, कीचड ही कीचड दिखता है. अगर सर्दी में या उसके बाद चुनाव होते तो शायद गन्दगी और जलभराव ना दिखता लेकिन अगले महीनें ही चुनाव होने हैं इसलिए जनता के मन में ये गन्दगी का नजारा जरूर रहेगा और इसी आधार पर वोटिंग होगी.

अगर पृथला विधानसभा की बात करें तो वहां की जनता भी विधायक से नाराज है, किसानों को उचित मात्रा में विजली नहीं मिलती, गाँवों में विकास उस हिसाब से नहीं हो पाया है जिस हिसाब से होना चाहिए. रोड निर्माण में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से रोड टूटने लगी हैं, दुधौला में बन रही विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी की इमारत में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल हो रहा है. इसी तरह से कई ऐसे काम हैं जिसकी आने वाले समय में पोल खुलने वाली है, इन कामों की वजह से क्षेत्र की जनता नाराज है और आने वाले चुनावों में जनता अपने नाराजगी जरूर दिखाएगी.

फरीदाबाद के दो विधायकों के अलावा निर्दलीय  विधायक रविंदर मछरौली भी भाजपा में शामिल हुए हैं। रविंदर मछरौली  समालखा के विधायक हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: