फरीदाबाद: कल खेड़ीपुल पुलिस थाने में एक मामला सामने आया जिसमें एक महिला ने शिकायत में लिखवाया कि मेरे पति ने फांसी लगकार अपनी जान दे दी है और मुझे किसी पर शक-सुबह नहीं है. मृतक लालजी की पत्नी ज्योति ने पुलिस में शिकायत दी है जिसमें लिखा है -
मैं ज्योति (उम्र 19 साल) पत्नी लालली जाति ठाकुर निवासी - गाँव नगला सिकरवार, थाना घिरोर, जिला मैनपुर यूपी, वर्तमान पता - सिक्का गैस एजेंसी, जीवन नगर नहरपार फरीदाबाद की रहने वाली हूँ.
मेरी शादी लालजी पुत्र मुरारी निवासी - गाँव नगला सिकरवार, थाना घिरोर, जिला मैनपुर यूपी के साथ हुई थी, मेरे एक 11 महीनें का लड़का है. मेरे पति गाडी चलाते थे, हम पति-पत्नी करीब एक साल से फरीदाबाद में रह रहे थे.
दिनांक 2 अगस्त 2019 को करीब 8 बजे रात मेरा पति लालजी बाहर से आया, मैं खाना तैयार करने लगी, लालजी अपने कमरे में चला गया, कुछ समय बाद जब मैं अपने पति को खाना खाने के लिए बुलाने गयी तो लालजी ने अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया और कुंडी लगा दी.
मैंने कई बार आवाज लगाई कि दरवाजा खोलो लेकिन मेरे कई बार आवाज लगाने के बाद भी अन्दर से कोई आवाज नहीं आयी तो मैं अन्दर से घबरा गयी, फिर मैंने अपने पड़ोसियों को बुलाया, उसी वक्त मेरे पिता इन्द्रपाल आ गए जिन्होंने हथौड़ा मारकर दरवाजा तोडा तो मैंने देखा कि मेरा पति लालजी मच्छरदानी गले में बांधकर पंखे से लटक रहा है.
हम सभी ने मिलकर लालजी को नीचे उतारा और तुरंत ऑटो में बैठकर इलाज के लिए बीके हॉस्पिटल ले गयी जहाँ डॉक्टर साहब में लालजी को मृत घोषित कर दिया.
मेरे पति ने पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मुझे किसी पर शक-सुबह नहीं है. मैंने अपना बयान लिखवा दिया है.
मृतक के परिजन बता रहे हत्या
इस मामले में मृतक के परिजन इसे ह्त्या बता रहे हैं, लेकिन पुलिस 174 CrPC के तहत कार्यवाही कर रही है और फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. कल मृतक के परिजनों ने अपनी तरह से खेडीपुल पुलिस थाने में शिकायत देनी चाही लेकिन मृतक के परिजनों ने बताया कि थाने में उनकी शिकायत नहीं ली गयी. मृतक के भाई रामेन्द्र ने बताया कि मृतक की पत्नी नाराज थी, लालजी उसे यूपी ले जाने आया था. उसकी ह्त्या की गयी है. मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके उसके स्थाई निवास पर ले जाया गया है. इस मामले की जांच की मांग की जाएगी.
Post A Comment:
0 comments: