Followers

धौज में ATM को विस्फोट से उड़ाकर लूटने वाले आरोपी फरदीन और शकील गिरफ्तार, पढ़ें

faridabad-sector-56-crime-branch-arrested-robber-fardeen-shakeel

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने एटीएम मशीन को विस्फोट से उड़ाकर उसमें से रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपीयों को दिनांक 11-8-19 को मुखबिर की सूचना पर बल्लभगढ़ बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 सेठी मलिक और उनकी टीम ने एटीएम मशीन को बारूद से तोड़कर उसमें से रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 द्वारा एटीएम चोर गिरोह को पकड़ा गया हैे आरोपी फरदीन पुत्र अब्दुल हक निवासी गांव इमाम नगर थाना नगीना जिला नूह, वा शकील पुत्र ईसब निवासी गांव डाला वास थाना टपूकड़ा जिला अलवर राजस्थान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 6-7-19 की रात को गांव धौज बस स्टैंड पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को बारूद से फाड़ कर रुपए चोरी करके ले गए थे।

सुलझाई गई वारदात

1 मुकदमा नंबर 211/18 धारा 392,436 आईपीसी 3 एक्सप्लोसिव एक्ट थाना नगीना जिला नूह।
2 मुकदमा नंबर 140/19 धारा 457,380  आईपीसी थाना महरौली दिल्ली
3 मुकदमा नंबर 135 दिनांक 7-7-19 धारा 457 380 आईपीसी 25-54-59 आर्मज एक्ट 3ंए एक्सप्लोसिव एक्ट थाना धौज
4 मुकदमा नंबर 218 दिनांक 10-5-19 धारा 379  आईपीसी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपीयों को दिनांक 12/8/19 को पेश अदालत करके माननीय अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपीयों ने बडकली चैक नूह वा महरौली दिल्ली मैं भी एटीएम में बारूद से ब्लास्ट करके रुपए चोरी करना स्वीकार किया है। उपरोक्त आरोपीयों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल व कुल रकम ₹ 500000 बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: