Followers

जान लेने के लिए गोली चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गाँव ने किया गिरफ्तार

crime-branch-uncha-gaon-arrested-accused-in-dhara-307-case-news

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव व उनकी टीम ने हथियार के बल पर जान से मारने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी:

कपूर पुत्र विजय पाल निवासी गाव सागरपुर थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने बताया कि आरोपी को अभियोग संख्या 362 दिनांक 2/7/19 धारा 307/120B/34 आई पी सी व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम थाना शहर बललबगढ फरीदाबाद में दिनाक 06/08/19 को गिरफ्तार किया गया था।

आपको बताते चलें कि आरोपी ने दिनांक 2/7/19 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैकटर  2 फरीदाबाद में सुरेन्द्र पुत्र चनदरभान निवासी चदावली के ऊपर गोली चलाई थी।

आरोपी के द्वारा चलाई गई गोली सुरेन्द्र को न लग कर नजदीक  बैठी एक महिला अरसतून  W/O  जमील के पैर पर लगी थी जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयोग किया गया हथियार बरामद किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: