फरीदाबाद: SGM नगर थाना क्षेत्र में एक युवक राहुल पर जानलेवा हमला और लूटपाट हुए है, इस मामले में राहुल की शिकायत पर IPC 323, 34, 342, 379B, 506 के तहत मुकदमा नंबर 0348 दर्ज हुआ है. अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पीड़ित युवक ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है.
FIR में लिखी गयी रिपोर्ट के मुताबिक़ - मैं राहुल, उम्र 24 वर्ष, पुत्र राम जगपाल, निवासी मकान नंबर 299, नजदीक पवन मेडिकल स्टोर, गाँधी कॉलोनी का रहने वाला हूँ और फोटोग्राफर का काम करता हूँ. दिनांक 23/07/2019 को समय करीब 5.30 पर मैं अपनी मोटरसाइकिल पर चिमनी बाई चौक पर खड़ा था. उसी वक्त हरजिन्द्र उर्फ़ जिन्दा व मोंगली जो हमारे पड़ोस में रहते हैं, वैगन आर कार से आये और हमारी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हरजिन्द्र ने गाडी से सरिया निकलकर मेरे सर में मारा और फोन करके अपने पिता बिल्ला व अपने भाई गुल्लू को बुला लिया और सभी मुझे मारते पीटते हुए अपनी गाडी में बिठाकर गाँधी कॉलोनी में ले गए.
अपने प्लांट में बंद करके बिल्ला ने मेरी टांगों पर डंडे मारे और गुल्लू ने लोहे की रॉड से मुझे कई जगह चोट मारी. उसके बाद वहां भीड़ इकठ्ठी हो गयी और गुल्लू ने मेरी पर्स, जिसमें मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाइक की RC छीन लिया और ओप्पो फोन भी छीन लिया. भीड़ को देखकर दोषियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.
उसके बाद मेरा भाई श्याम व रोहित मुझे इलाज के लिए बीके हॉस्पिटल ले आये जहाँ पर मेरा इलाज चल रहा है. हरजिन्द्र उर्फ़ जिन्दा व मोंगली, बिल्ला और गुल्लू ने मेरे साथ बेवजह मारपीट की है, इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय.
Post A Comment:
0 comments: