Followers

राम लिखी ईंटों को गटर और फूटपाथ निर्माण में ना लगाएं वरना करवाएंगे FIR: हिन्दू अधिवक्ता मंच

faridabad-sant-nagar-ram-written-bricks-used-in-sewerage-people-protest

फरीदाबाद, 31 जुलाई: ओल्ड फरीदाबाद के संत नगर  नगर निगम क्षेत्र में सीवर निर्माण कार्य में *राम* नाम लिखी हुई ईंटों के प्रयोग की सुचना मिलते ही *हिन्दू अधिवक्ता मंच* की टीम मौका पर पहुँची। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि विरोध के बावजूद ठेकेदार ने इन ईंटों का प्रयोग सीवर में बंद नहीं किया है। हिन्दू अधिवक्ता मंच ने कड़ा विरोध जताते हुए उक्त कार्य को रुकवाकर ठेकेदार से संपर्क किया व उसे इन ईंटों के सीवर में प्रयोग से बाज आने को कहा। कड़े विरोध के फलस्वरूप ठेकेदार ने उक्त निर्माण कार्य से राम नाम की ईंटे निकलवा दीं व भविष्य में उक्त कार्य ना दोहराने का आश्वासन दिया। 

मौका पर हिन्दू अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों, ठेकेदारों से अपील की कि हिन्दू आराध्यों के नाम लिखी निर्माण सामग्री का प्रयोग ऐसी गंदी जगहों पर ना करें व भट्टा मालिकों से भी अपील की है कि हिन्दू आराध्यों के नाम लिखी ईंटे ना बनाएँ क्योंकि इस प्रकार के निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने से जाने अनजाने हिन्दू आराध्यों का अपमान होता है व हिन्दुओं की आस्था पर आघात होता है जो कि दंडनीय अपराध भी है। भविष्य में इस प्रकार का कार्य संज्ञान में आने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

मौका पर हिन्दू अधिवक्ता मंच के मनोज शर्मा, रविन्द्र अधाना, लोकेश सैनी, दिनेश राठौर अधिवक्तागण व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: