फरीदाबाद: एक्सिस बैंक की कैश वैन के साथ आए गार्ड रविंद्र को पुलिस आयुक्त महोदय 50 हजार का नकद ईनाम देकर सम्मानित करेंगे।
गार्ड रविंदर ने कैश लूटने वाले तीन आरोपियों पर फायरिंग करके उनके मंसूबे नाकाम कर कैश को लूटने से बचाया।
गार्ड के गोली चलाने पर आरोपी एक बाईक छोडकर हुए फरार।
गार्ड रविंदर के पैर में लगी गोली बीके हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट।
आपको बताते चलें कि आज करीब 1ः00 बजे दिल्ली से एक्सिस बैंक की कैश वैन संजय कॉलोनी में एटीएम को रिफिल करने आई थी जैसे ही गाड़ी एटीएम के पास पहुंची दो बाइक पर सवार तीन आरोपियों ने कैश लूटने की कोशिश की, जिस पर कैश वैन के साथ आए गार्ड रविंदर ने आरोपियों पर फायरिंग कर दी, जिससे आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और गार्ड को गोली मारकर पर फरार हो गए थे। जिससे की गोली गार्ड के पैर में लगी थी जिसको बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर एसीपी क्राईम अनिल कुमार यादव क्राईम ब्रांच की टीम सहित मौके पर पहुंचे। एसएचओ मुजेसर संदीप ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी मौके पर एक बाईक छोडकर चले गए। बाईक को कब्जे में लिया गया है। क्राईम ब्रांच और थाना मुजेसर की टीम सीसीटीवी की फुटैज खंगाली जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफतार किया जाऐगा।
Post A Comment:
0 comments: