फरीदाबाद: भाजपा पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों की तादाद में 36 बिरादरी के लोग दिल्ली में राष्ट्रीय प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी हरियाणा व छत्तीसगढ़ तथा राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल जैन से मिलने उनके निवास पर गए। जहां पर लोगों ने जैन साहब के सामने अपने गुस्से का इजहार किया वर्तमान विधायक की कार्यशैली के विषय में और क्षेत्र में भेदभाव के तरीके से हुए विकास के बारे में अवगत कराया ।
अनिल जैन ने सबकी बात सुनी और उनसे कहा कि मैं यह बात आपकी टिकट वितरण के समय कमेटी के सामने रखूंगा सीएम साहब से बात करूंगा, जो भी पार्टी के हित में निर्णय होगा, जिस से कार्यकर्ता का और क्षेत्र का भला होगा संगठन की कोशिश होगी उस निर्णय के अनुसार काम हो।
इस मौके पर अजय कुमार डुडेजा, राजन मुथरेजा ,गजेंद्र भड़ाना लाला, प्रमोद पहलवान, सुरेंदर जांगड़ा, देव सिंह गोसाई, राजकुमार वोहरा, ओम प्रकाश गौड़, अनोख सिंह संधू, संदीप कौर रीटा, गगनदीप सिंह रिंकु, जय दयाल चावला, महेश फागना, बीरम खोरी, यशपाल जयसिंह, गजराज नगर, मुकेश चावला, राधेश्याम भाटिया, रक्कू प्रधान, रमेश भाटिया प्रधान, दिग्विजय राणावत, डॉक्टर शत्रुघ्न, राजकुमार गौड़ रज्जू, सोमदत्त गौर तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति गए और उन लोगों ने बड़खल में वर्तमान विधायक की टिकट बदलकर किसी भी पुराने कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग रखी और साथ में कहा कि आप टिकट बदलें जिता कर हम लाएंगे क्योंकि जो वर्तमान विधायक छोटे से बार (advocate) चुनाव में अपने पति अश्विनी त्रिखा को ना जीता सकी। इससे उसकी लोकप्रियता का पता चलता है लोगों ने बड़े जोर से यह बात रखी कि जब हम विधायक के घर बिजली मांगने जाते हैं तो मैं रात हवालात में काटनी पड़ती है और जब हम सीवर ओवरफ्लो की बात करते हैं तो हमें यह कह कर भेज दिया जाता है आप जाओ पीछे से मशीन आ जाएगी। जो मशीन आज तक नहीं आई और हम गंदे पानी में रहने को नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।
लोगों ने कहा कि इस सब का कारण केवल विधायक है क्योंकि जब हम अफसर से बात करते हैं अब अफसर बोलते हैं कि पहले विधायक से बोलो तभी मैं काम करूंगा। संगठन से ऊपर उठकर विधायक हमेशा अपने धड़े की बात करती है कि धर्म या पार्टी से बड़ा धड़ा होता है।
लोगों ने कहा कि - जैन साहब आपसे पुनः निवेदन कि हमें इस विधायक से निजात दिलाएं ताकि हम सब लोग पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के हित में काम करते रहे। जब हम लोगों के पास नई सदस्यता के लिए जाते हैं तो हमें यह कहा जाता है पहले विधायक बदल लो फिर भाजपा के सदस्य बनेंगे।
Post A Comment:
0 comments: