फरीदाबाद, 27 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्रीं मनोहर लाल रविवार को स्थानीय सैक्टर-12 मे मेगा पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को जो ड्यूटी दी गई है, उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त शनिवार को स्थानीय हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रविवार को सैक्टर-12 टाउन पार्क में मेगा पौधारोपण कार्यक्रम बारे में अतिरित्क उपायुक्त ने अधिकारियों की ड्यूटिया निश्चित करके उन्हें दिशा निर्देश दिए ।
बैठक में सीटीएम बैलीना, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रविवार 28 अगस्त को प्रातः 6:00 बजे हुड्डा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 में आयोजित राहगीरी में सभी विभागों के अधिकारी तथा सभी कर्मचारी भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत मेगा पौधारोपण अभियान में जिन विभागों द्वारा जो भी पौधे लगाए जाने हैं बारे भी एक-एक करके जानकारी ली।
Post A Comment:
0 comments: