Followers

100 से अधिक गाड़ियाँ चुरा चुके अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 2 गुर्गों को CIA-56 ने दबोचा

faridabad-poilce-cia-sector-56-arrested-2-chor-inter-state-gang-news

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए एवं अनिल कुमार एसीपी क्राइम के नेतृत्व में काम करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सेठी मलिक व उनकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपीः

1. आरोपी कुनाल उर्फ़ तरुण पुत्र गोविन्द सिंह निवासी C-220/10 अमृतपुरी गडी इस्ट ऑफ़ कैलाश थाना लाजपत नगर नई दिल्ली।
 2. साहिद पुत्र राजादिन निवासी सुखेड़ा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर। 

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार करके माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 आरोपियों से फरीदाबाद की वाहन चोरी की तीन वारदात सुलझाएं गई हैः

1. FIR NO. 84 /19 U/S 379 IPC PS SEC-31 फरीदाबाद
2. FIR NO. 167/19 U/S 379 IPC PS मुजेसर फरीदाबाद।
3. FIR NO. 272/19 U/S 379 IPC PS SEC-7 फरीदाबाद।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने बताया कि आरोपियान फरीदाबाद, दिल्ली, उतरप्रदेश, NCR  से 100 से ज्यादा गाड़ी, मोटर साईकल, आदि को चोरी करके मुजफ्फरनगर उतरप्रदेश में इन्हें बेच देते थे।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस काम में उसके अन्य साथी भी हैं जो उसका साथ देते हैं।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 2 कार, 1 मोटरसाईकल, बरामद की जा चुकी है। आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है जिनसे पूछताछ जारी है आरोपियों से और भी वारदात सुलझने की संभावना है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: