फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने अलग अलग मामलों में 5 आरोपियों को काबू कर, वाहन चोरी एवं छीना झपटी की 5 वारदात सुलझाई।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे छीना झपटी एवं वाहन चोरी की 5 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 द्वारा दो अलग-अलग मामलों को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वारदात 1
गिरफ्तार आरोपी-
1. तरुण उर्फ़ दीपक पुत्र शिव प्रकाश R/O सीताराम मार्ग डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद।
आरोपी से एक मोटरसाइकिल चोरी की 1 वारदात सुलझाते हुए चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
वारदात 2
क्राइम ब्रांच 48 ने एक अन्य वारदात को सुलझाते हुए मोबाइल फोन छीना झपटी करने वाले एक आरोपी को दबोचा।
गिरफ्तार आरोपीः-
दिनेश उर्फ भोला पुत्र गुरपाल निवासी आर्य समाज मंदिर गांव गोछी फरीदाबाद।
आरोपी से थाना मुजेसर की छीना झपटी की एक वारदात सुलझाते हुए आरोपी से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनमें से 4 मोबाइल सीआरपीसी 102 के तहत कबजा पुलिस में लिए गए हैं।
क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने अलग-अलग मामलों में वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबोच कर उनसे बरामद की 3 मोटरसाइकिल।
गिरफ्तार आरोपीः
1. रोहित पुत्र राजेंद्र निवासी गांव सीहोर जिला पलवल हाल निवासी मकान नंबर 99 OHIT सूर्य विहार पार्ट 2 नियर शिव मंदिर फरीदाबाद।
2. अशुबा उर्फ सोल्जर पुत्र संजय निवासी बिहार हाल निवासी गली नंबर 2 हरकेश कॉलोनी पल्ला।
3. अमन उर्फ कलवा पुत्र विनोद निवासी नंगला जिला आगरा हाल निवासी तिलपत नियर सरपंच मोहन की कोठी फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर तीन अलग-अलग थानों की मोटरसाइकिल चोरी की वारदात समझाते हुए तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 एवं क्राइम ब्रांच बॉर्डर में अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 5 मोबाइल फोन एवं 4 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
Post A Comment:
0 comments: