Followers

फरीदाबाद की जनता ने कृष्णपाल को दिलाई तीसरी सबसे बड़ी जीत, आप सबका धन्यवाद: विजय बैसला

vijay-baisla-thanks-faridabad-ki-janta-for-third-largest-victory-krishanpal

फरीदाबाद: युवा भाजपा नेता और समाजसेवी विजय बैसला ने फरीदाबाद की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा है कि आप लोगों ने हमारे सांसद कृष्णपाल गुर्जर को देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत दिलाई है, आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद.

विजय बैसला ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर पहले नंबर पर भी आ सकते थे लेकिन यहाँ पर 2.40 लाख मुस्लिम वोटर हैं जिसमें से 1.70 लाख लोगों ने वोट किया था. पहले नंबर पर आने वाले नवसारी गुजरात और दूसरे नंबर पर आने वाले हरियाणा के करनाल में ज्यादा मुस्लिम वोटर नहीं हैं. कृष्णपाल गुर्जर को बड़ी जीत दिलवाने के लिए फरीदाबाद वालों ने पूरी ताकत लगा दी है, इसलिए मैं सभी लोगों का आभारी रहूँगा.

आपको बता दें कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की बड़ी जीत हुई है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना दूसरे स्थान पर रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना को हथीन विधानसभा में सर्वाधिक वोट मिले हैं, यहाँ पर मेवाती आबादी ने उनके लिए वोट किया है, अवतार भड़ाना ने यहाँ पर खुद को मेवात का बेटा बताकर वोट माँगा था जिसका असर हुआ और उन्हें 63307 वोट मिले लेकिन कृष्णपाल गुर्जर ने यहाँ पर भी बढ़त ली है, कृष्णपाल गुर्जर को 67,887 वोट मिले हैं.

कृष्णपाल गुर्जर को कुल 913222 को मिले जबकि अवतार भडाना को कुल 274983 वोट मिले. कृष्णपाल गुर्जर की जीत 638239 वोटों से हुई है.

नीचे टेबल में हम दिखा रहे हैं कि कृष्णपाल गुर्जर और अवतार भडाना को किस विधानसभा में कितने वोट मिले हैं. यह जानकारी फरीदाबाद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से उपलब्ध कराई गयी है.

विधानसभा क्षेत्र  कृष्णपाल गुर्जर  अवतार भडाना
82-हथीन6788763307
83-होडल8428121868
84-पलवल10993119193
85-पृथला8952824718
86-फरीदाबाद NIT11155733491
87-बडखल10817333698
88-बल्लभगढ़10370720226
89-फरीदाबाद10053926323
90-तिगांव13518431931
पोस्टल वोट2435228
 कुल वोट913222274983
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: