Followers

सांप के काटने से संत संतोष दास की मौत

sant-santosh-das-death-after-snake-bite-alawalpur-palwal

पलवल: पलवल जिले के आजाद नगर, बद्राओं 55, अलावलपुर मेंं रहने वाले बंदा बाबा के नाम से मशहूर मंदिर में एक संत को सांप ने काट लिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

संतोष दास पुत्र लक्ष्मण दास उम्र 50 साल, काफी समय से बंदा बाबा के मंदिर रहते थे आज रात में उनकी उंगली में सांप ने काट लिया.

सांप के काटने के बाद उनकी मौत हो गई. उनकी डेड बॉडी को बल्लभगढ़ हॉस्पिटल में लाया गया जहां से उन्हें बीके हॉस्पिटल में भेज दिया जहां पर उनकी उंगली से सैंपल लेकर उनके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: