Followers

ख़ास सूत्रों को तो क्या, खुद सूत्रों को नहीं पता, कौन लेगा मोदी सरकार में मंत्री की शपथ

pm-narendra-modi-sarkar-part-2-minister-name-list-not-out-yet

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले काफी सस्पेंस बनाकर रखा है, अभी तक किसी भी सांसद को शपथग्रहण की चिट्ठी नहीं भेजी गयी है. शपथग्रहण में छः घंटे बाकी हैं लेकिन किसी भी सांसद को फोन नहीं गया है, हो सकता है कुछ बड़े नेताओं को फोन किया गया हो लेकिन अधिकतर सांसदों को अभी तक ना तो चिट्ठी भेजी गयी है और ना ही फोन किया गया है.

इससे पहले सूत्रों से संभावित मंत्रियों के नाम की खबर मिल जाती थी लेकिन इस बार ख़ास सूत्रों को तो क्या, खुद सूत्रों को नहीं पता है कि आज मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कौन कौन सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे.

कई सांसद PMO से फोन का इन्तजार कर रहे हैं, उधर मोदी और अमित शाह ख़ास बैठक करके मंत्रियों के नामों की लिस्ट बना रहे हैं. जल्द ही मंत्रियों को फोन करना शुरू कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: